जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के निर्देश पर बाल भवन तहसील हसनपुर में “लैंगिक अपराधों के नियंत्रण” विषय पर विधिक जागरूकता /साक्षरता शिविर आयोजित किया गया=आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 22 at 8.25.32 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के निर्देश पर बाल भवन तहसील हसनपुर में “लैंगिक अपराधों के नियंत्रण” विषय पर विधिक जागरूकता /साक्षरता शिविर आयोजित किया गया खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां हसनपुर में ‌। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार हसनपुर योगेश कुमार ने लैंगिक अपराधों के संबंध में निशुल्क विधिक जानकारी प्रदान की, उन्होंने आसपास घटित होने वाले बाल अपराधों से सक्षम अधिकारियों व संस्थाओं को अवगत कराने का आह्वान किया । ‌ बार के अध्यक्ष एवं पैनल लॉयर सुबोध शर्मा ने पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए लैंगिक आधार पर शोषण व उत्पीड़न रोकने हेतु समान व्यवहार करने का अनुरोध किया । बार के पूर्व अध्यक्ष और पैनल लॉयर मुजाहिद चौधरी ने संविधान की सराहना करते हुए कहा कि WhatsApp Image 2022 02 22 at 8.24.57 PM इसमें सभी वर्गों और प्रत्येक लिंग के संरक्षण और विकास के लिए पर्याप्त प्राविधान हैं,परंतु समाज में घटित होने वाले अपराधों को रोकने के हेतु समय-समय पर नए कानून बनाए जाते हैं,उन्होंने पोस्को सहित अन्य कानूनों से सामाजिक परिवर्तन असंभव बताते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक नागरिक को अपनी सोच बदलने का आह्वान किया । और लैंगिक अपराध रोकने हेतु समाज को आगे आने हेतु प्रेरित किया ‌।‌ कार्यक्रम को श्यौराज सिंह राणा तथा मेघराज सिंह ने भी सम्बोधित किया।अध्यक्षता अध्यक्ष सुबोध शर्मा तथा संचालन बार के महा सचिव / पैनल लायर सुरमित गुप्ता एडवोकेट ने किया । कार्यक्रम में एल्डर कमेटी के सदस्यों श्यौराज सिंह राणा व दिनेश कुमार गुप्ता तथा मेघराज सिंह,पियूष शर्मा,ऊदल सिंह,संजय कुमार,टेकचंद शर्मा, कौशल कुमार,हरवीर सिंह,नरेश चंद्र लेखपाल, उदयराज,मनोरमा,
जलज कुमार,ओमवीर आदि मौजूद रहे ।
मुजाहिद चौधरी एडवोकेट पैनल लॉयर डीएलएसए अमरोहा ‌

Share This Article
Leave a Comment