काम से निकाला तो रच डाली हत्या की साज़िश।जानिये किया है पूरा मामला-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 22 at 6.57.04 PM

 

 

बरेली पुलिस ने फतेहगंज थाना क्षेत्र में उद्योगपति संजीव गर्ग की हत्या का आज खुलासा कर दिया | पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले  संजीव गर्ग के साढ़ू के बेटे सोनू -मोनू सहित सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है | WhatsApp Image 2022 02 22 at 6.57.11 PMपुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर 8 किलो सोने की ब्रिक सहित 13 लाख कैश सहित , हत्या में इस्तेमाल की गई आई -20 की कार  , हत्या में इस्तेमाल  आलाकत्ल को भी बरामद किया है | पुलिस के मुताबिक व्यापारी संजीव गर्ग की हत्या फतेहगंज थाना क्षेत्र में 21 जनवरी की रात को करोड़ो रूपए की फिरौती लेने के बात कर दी गई थी | एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हत्या के पीछे की जो वजह निकलकर जो आई है उसके मुताबिक  करीब एक साल पहले  व्यापारी संजीव गर्ग के साढ़ू के बेटे सोनू- मोनू  उनके साथ काम किया करते थे | काम के दौरान कुछ ऐसी बात हुई कि व्यापारी ने दोनों भाइयों को अपनी फैक्ट्री से निकाल दिया तब से दोनों भाई रंजिश मानने लगे बाद में सुपारी किलरों की मदद से सुपारी लेने के बाद व्यापारी की हत्या कर दी |WhatsApp Image 2022 02 22 at 6.57.12 PM बताया यह भी जाता है कि व्यापारी ने अपनी हत्या से  बचाने के लिए बदमाशों से  गुहार लगाई थी जिस समझौते के तहत व्यापारी ने अपने घर से बदमाशों को 38 करोड़ रूपए का सोना देने के साथ डेढ़ से दो करोड़ रुपए भी अपने घर से बेटे से मंगाकर बदमाशों को भी फिरौती दी थी लेकिन बदमाशों ने बाद में मामला खुल जाने के डर से व्यापारी की लोहे की रॉड   से पीटकर हत्या कर दी | फिलहाल पुलिस अन्य चार बदमाशों की तलाश कर रही है | एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो दर्जन टीमों को लगाया गया था | WhatsApp Image 2022 02 22 at 6.57.14 PM

Share This Article
Leave a Comment