बछवाडा़ के डीलरों नें एक माह के खाद्यान्नों की लगाई चपत

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 29 at 1.19.59 PM

लाभुकों नें डीलरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

राकेश कु०यादव:बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के रानी दो पंचायत के सभी 15 वार्ड के करीब सात हजार गरीब लाभुको के निवाले सभी छः डीलर द्वारा चपत कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर लाभुको ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा खाद्यान का उठाव कर लाभुक को नहीं दिए जाने को लेकर डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा किया। शुक्रवार की दोपहर करीब दो दर्जन की संख्या में महिला और पुरुष ने बेगमसराय गांव के आंगनवाड़ी केंद्र के समीप डीलर व पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। लाभुक मनोज कुमार ठाकुर,रामप्रसाद साह,गनी मियां,मो समसुल,मो इसराईल,विनोद यादव,दिनेश यादव,शविना खातून,हलोमा बेगम रौशन खातून,सत्या बेगम,अफसाना बेगम,मुल्तान बेगम,कुमकुम बेगम,मुन्नी बेगम,जैमुल आदि लोगो ने बताया कि बेगमसराय वार्ड नंबर 5.6.7.के डीलर दीपक राम के द्वारा के द्वारा लाभुको को एक माह का खाद्यान दिया जाता है और राशन कार्ड पर दो माह का भरा जाता है लाभुको ने बताया कि मई माह खाद्यान लाभुक को दिया गया और जून माह का भी कार्ड पर भर दिया गया जब लाभुक द्वारा विरोध करने पर डीलर के साथ कुछ दबंग लोग बैठे रहते है जिसके द्वारा कार्ड पर जबरन भर दिया जाता है या धक्के मार कर भगा दिया जाता है। लाभुको का कहना है ऐसा कई बार हो चूका है जिसकी शिकायत पदाधिकारी से कर चुके है लेकिन पदाधिकारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। लाभुको की नारेवाजी की सूचना पर मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया दीपांकर कुमार ने लाभुको की समस्या सुन मामले की जानकारी प्राप्त की। मुखिया ने बताया कि पुरे पंचायत में कुल छः डीलर है। जिसमे एक नये डीलर व पांच पुराने डीलर है। जून माह का खाद्यान का उठाव सभी डीलर के द्वारा किया गया है लेकिन लाभुको को खाद्यान नहीं दिया गया है। लाभुको के हंगामा की खबर पर पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पधाधिकारी ने सूरजकांत ने लाभुको के कार्ड पर भरे गये खाद्यान उठाव की जानकारी प्राप्त की और लाभुको को जांच के बाद जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर करवाई का भरोसा देकर लाभुको को शांत किया। मामले को लेकर सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत के दो डीलर की जांच की गई है लाभुको के शिकायत के अनुसार कार्ड पर जून माह का उठाव भरा हुआ था। जिसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जायगी। वही अन्य डीलर की जांच शनिवार को की जायगी। वही पंचायत के मुखिया दीपांकर कुमार ने कहा कि जब तक पुरे पंचायत के सभी लाभुक को जून माह का खाद्यान नहीं दिया जायगा तब तक सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता दूकान चलाने पर रोक लगी रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment