जागे त्यागे पालीथीन मुहीम का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-लखीमपुर खीरी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 196

जनपद लखीमपुर खीरी आज ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता की मुहिम जागे त्यागे पालीथीन, पुराना एस पी बंगला मे आयोजित हुई. जहाँ लोगो से अपील की गई कि पालीथीन न लाये हमेशा अपने साथ थैला लेकर चले. साथ ही अपने रसोई का हरा कचरा निराश्रित गौवंशो को दे . पुराने पेड खराब हो रहे है पुराना बरगद का पेड भी खराब किया जा रहा है . लोगो को समझाया गया कि पर्यावरण के लिये इस पुराने पेड को न बर्बाद करे . कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा साफ सफाई भी की गयी. आज की मुहिम मे ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मिश्रा व सर्वेश शुक्ला जी रहे.

Share This Article
Leave a Comment