जनपद लखीमपुर खीरी आज ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता की मुहिम जागे त्यागे पालीथीन, पुराना एस पी बंगला मे आयोजित हुई. जहाँ लोगो से अपील की गई कि पालीथीन न लाये हमेशा अपने साथ थैला लेकर चले. साथ ही अपने रसोई का हरा कचरा निराश्रित गौवंशो को दे . पुराने पेड खराब हो रहे है पुराना बरगद का पेड भी खराब किया जा रहा है . लोगो को समझाया गया कि पर्यावरण के लिये इस पुराने पेड को न बर्बाद करे . कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा साफ सफाई भी की गयी. आज की मुहिम मे ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मिश्रा व सर्वेश शुक्ला जी रहे.
जागे त्यागे पालीथीन मुहीम का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-लखीमपुर खीरी
