मेहनत लाई रंग दिखने लगा तालाब में साफ पानी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

झाबुआ शहर की शान बहादुर सागर तालाब धीरे-धीरे अपने मूल स्वरूप में लौटने लगा है। कुछ महीनों पहले तक जलकुंभी और जलीय वनस्पति ने पूरे तालाब को ढक रखा था। तालाब के पानी से बदबू आने लगी थी और तालाब के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा था लेकिन समय रहते जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं शासकीय कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और जागरूक जनता की सक्रियता और श्रमदान से तालाब अपने मूल स्वरूप में लौटने लगा है। सफाई को अभियान का रूप दिया गया जिसकी मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर सोमेश मिश्रा कर रहे थे समय-समय पर नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देश देते रहे कलेक्टर ने भी श्रमदान कर लोगों को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और आज सभी की मेहनत का नतीजा है कि तालाब का पानी दूर-दूर तक साफ दिखाई देने लगा है। अपने शहर की धरोहर को बचाने में सभी का सहयोग सराहनीय है। वार्ड 1 के पार्षद पपीश पानेरी ने बताया की तालाब की सफाई अभियान में सभी ने मिलकर श्रमदान किया सभी बधाई के पात्र हैं। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा भी ठंड में दिन रात तालाब के पानी में उतरकर जलकुंभी और जलिय वनस्पतियों की सफाई की । सभी ने मिलकर सफाई अभियान को सफल बनाया सभी का कार्य सराहनीय रहा मैं सभी से निवेदन करता हूं इसी तरह जनहित के कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करें और झाबुआ शहर और जिले को सुंदर बनाने में अपनी सहभागिता दें।

Share This Article
Leave a Comment