अडानी समूह द्वारा घोटाले को लेकर कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 06 at 3.21.38 PM

राजेंद्र राठौर

  • अडानी का पुतला फूंका नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जन पहुंचे एलआईसी कार्यालय

झाबुआ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनता की गाढ़ी कमाई की अदानी ग्रुप द्वारा लूट एवं भाजपा की मोदी सरकार की मौन स्वीकृति के खिलाफ राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन के दौरान आज स्थानीय फवारा चौक बस स्टैंड पर सैकड़ों कांग्रेस जनों ने मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया विधायक वाल सिंह मेडा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका पूर्व विधायक जेवियर मेडा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अडानी का पुतला फूंका तत्पश्चात बस स्टैंड से रैली के रूप में अडानी के दलालों को जेल में डालो सारो को मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी जैसे नारेबाजी करते हुए एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए नारेबाजी के पश्चात ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के द्वारा जो अडानी समूह कारनामा उजागर हुआ है उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति से करवाने और संसद में इसकी चर्चा की जाने की मांग कर ज्ञापन को भारतीय जीवन बीमा निगम मैनेजर को प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने मैं कोई कसर बाकी नहीं रखी देश के करोड़ों जनता की गाढ़ी कमाई को अ डानी समूह में समावेश करवा कर देश की जनता के साथ भी खिलवाड़ किया है करोड़ों देश के निवेशकों का हजारों करोड़ों रुपए डूबने की कगार पर है वही अदानी समूह के द्वारा 80,000 करोड रुपए देश की राष्ट्रीय कृत बैंक एसबीआई की बकाया राशि नहीं चुकाने के कारण आज देश की जनता परेशान है देश के संस्थानों को बेचने के बाद भी आज अर्थव्यवस्था लचर है मोदी सरकार देश का बंटाधार करने पर तुली हुई है और वह अपने आप को 56 का सीना कह कर वाहवाही लूट रहे हैं.WhatsApp Image 2023 02 06 at 3.21.37 PM

विधायक वाल सिंग मेडा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को अडानी अंबानी चला रहे हैं जनता का पैसा प्रधानमंत्री मोदी अपने करीबियों मैं निवेश करवा रहे हैं और जनता के हित में कांग्रेस पार्टी तैयार है जनता की राशि एलआईसी एसबीआई बैंक को अदानी समूह वापस नहीं करता है तो कांग्रेस पार्टी निरंतर धरना प्रदर्शन करती रहेगी
पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने देश का पैसा विदेशों में दिए जा रहे हैं आज जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने मैं कोई कमी नहीं रख रहे हैं हजारों करोड़ों का चूना देश की जनता को लगाया जा रहा है भाजपा की मोदी सरकार मौन धारण किए हुए हैं कांग्रेस अब बर्दाश्त नहीं करेगी
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर रूप सिंह डामोर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल आशीष भूरिया विनय भाबर कान्हा गुंडिया मथियास भूरिया हेमेंद्र बबलू कटारा जितेंद्र सिंह राठौड़ सगीता कटारा सुमन बघेल वरुण मकवाना संजय भूरिया दरियाव सिंह सिंगार किलू भूरिया धूमा डामोर रशीद कुरेशी दीपू डोडियार जितेंद्र शाह गोपाल शर्मा वसीम सैयद करीम शेख राय सिंह गहलोत बापू सिंह कटारा वीना कुअर अरुण मकवाना प्रेमचंद मकना निनामा थावरिया डामोर राजेश डामोर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment