देवझिरी जैन तीर्थ पर महोत्सव आयोजित

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 06 at 12.13.54 PM

राजेंद्र राठौर

एकादषी के विजयी मुर्हुत में गुरू मूर्ति, ध्वज दंड, कलष आदि की हुई प्रतिष्ठा, आसपास के ग्रामवासियों के लिए भोजन भी रखा गया
देवझिरी जैन तीर्थ पर महोत्सव में मप्र, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं दिल्ली से समाजजन एवं गुरू भक्तजन शामिल होकर ले रहे लाभ

झाबुआ। श्री आदिनाथ माणिभद्र जैन तीर्थ देवझिरी पर 8 दिवसीय अंजन श्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव अंतर्गत 5 फरवरी, रविवार को प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विजयी मुर्हुत में गुरू मूर्ति, ध्वज दंड, कलष आदि की प्रतिष्ठा की गई। साथ ही प्रतिष्ठा निमित्त ध्वजारोहण भी संपन्न हुआ। तीर्थ के एक ओर षिवजी एवं नंदी की भी प्रतिष्ठा की गई। इससे एक दिन पूर्व मंदिर से शाम को वरघोड़ा भी निकाला गया।
जानकारी देते हुए श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी निर्मल मेहता ने बताया कि उक्त सात दिवसीय महोत्सव में झाबुआ शहर के अलावा जिले के करीब-करीब सभी स्थानों से श्री संघ के पदाधिकारी-सदस्य, धार, इंदौर, गुजरात के बड़ौदा, गोधरा, अहमदाबाद, राजस्थान के बांसवाड़ा, लिमड़ी, महाराष्ट्र के बाम्बे, दिल्ली और कनार्टक से भी समाजजन एवभक्तजन पधारकर देवझिरी तीर्थ पर दर्षन लाभ लेने के साथ आचार्य श्री सुयष सूरीष्वरजी मसा के दर्षन-वंदन कर रहे है तथा महोत्सव में सहभागिता की जा रही है।

सभी के आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। सभी आयोजन ट्रस्ट द्वारा लाभार्थियांे के विषेष सहयोग से सा-आनंदन किए जा रहे है। 4 फरवरी, शनिवार शाम जैन तीर्थ से भव्य दीक्षा कल्याणक निमित्त बैंड-बाजों के वरघोड़ा निकाला गया, जो श्री संकट मोचन महादेव मंदिर देविझरी तीर्थ स्थल पहुंचकर तीर्थ में विराजित समस्त षिव-परिवार संग हनुमानजी को प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पधारने हेतु भावभरा आमंत्रण दिया गया। 5 फरवरी, रविवार प्रातःकाल जैन तीर्थ पर सत्तरभेदी पूजन के साथ प्रतिष्ठा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम धार्मिक वातावरण के बीच पूर्ण हुआ। बाद शांति पूजन संपन्न हुई। समस्त लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक लाभ लिया। 6 फरवरी को द्वार उद्घाटन संपन्न होगा।

इन्होंने प्रदान किया आतिथ्य

महोत्सव में विषेष रूप से अब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाष रांका, श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, धार से बालमुकुंदसिंह गोतम, कांग्रेस के जिला प्रभारी मुजीब कुरैषी दिलीप ठाकुर आदि भी पधारकर दर्षन लाभ ले चुके है। पूरा आयोजन सा-आनंद एवं हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो रहा है। रविवार को प्रतिष्ठा बाद देवझिरी, देवझिरी रणवास, हड़मलिया आदि गांवों के ग्रामीणजनों के लिए भोजन का आयोजन रखा गया। ज्ञातव्य रहे कि देविझरी में एक ओर श्री संकट मोचन महादेवजी समस्त षिव परिवार के साथ ऐतिहासिक समय से विराजमान है तो वहीं आगे चलकर सामने ही जैन तीर्थ में श्री आदिनाथ प्रभुजी, श्री माणिभद्र प्रभु एवं अन्य प्रतिमाएं भी चमत्मकारिक होकर समय-समय पर दोनो तीर्थों पर भक्तजनों का भीड़ लगती है। यह दोनो स्थल अत्यधिक पवित्र होकर नियमित धर्म की गंगा प्रवाहित होती रहती है।

Share This Article
Leave a Comment