‘ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोईहाथ लगा दे’, हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर

Anchal Sharma
3 Min Read
humanyu kabir tmc leader

तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक ने कहा- ”अगर जय श्री राम बोलना सही है तो अल्लाह हू अकबर बोलना भी सही है|”

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कबीर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में 3 साल के अंदर बाबरी नाम की मस्जिद बनाई जाएगी और कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती।

तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद कबीर ने कहा कि फरवरी 2026 से मस्जिद निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। हुमायूं कबीर ने कहा, यह अयोध्या नहीं मुर्शिदाबाद है। मेरी चुनौती है बाबरी मस्जिद को यहां कोई छू भी नहीं सकता। कबीर ने आगे कहा, बाबरी नाम से मस्जिद बनाने का उनका फैसला 1992 की उस घटना से जुड़ा है, जब अयोध्या में मस्जिद को ढहा दिया गया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के फैसले में मस्जिद वाली जगह पर राम मंदिर बनाने की परमिशन दी। कबीर ने कहा कि उन्होंने कोर्ट का फैसला मान लिया था, लेकिन अब बाबरी नाम से मस्जिद कहीं और बनाई जानी चाहिए।

बाबर से मेरा कोई लेना-देना नहीं

हुमायूं कबीर ने कहा, मेरा बाबर से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने इसका नाम बाबरी मस्जिद इसलिए रखा क्योंकि लोगों को आज भी दर्द होता है। अगर चुनाव के दौरान ‘जय श्री राम’ बोलना सही है, तो ‘अल्लाह हू अकबर’ बोलना भी सही है।”

कबीर ने आगे कहा कि मस्जिद बनाने के लिए पहले ही काफी फंड इकट्ठा हो चुका है और पैसा उनके घर पर रखा हुआ है। तमाम समर्थकों और दानदाताओं से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं और यह रकम पूरी तरह से मस्जिद के लिए इस्तेमाल की जाएगी। कबीर ने कहा, हमने 25 बीघा जमीन ले ली है और कागजी कार्रवाई चल रही है। फरवरी में तैयारियां शुरू हो जाएंगी और तीन साल में मस्जिद पूरी हो जाएगी। हर हफ्ते यहां शुक्रवार की नमाज पढ़ी जाएगी और लाखों ईंटें पहले ही आ चुकी हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment