लापरवाही से जा सकती है सैकड़ो जान, जर्जर अवस्था मकान

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 26 at 13609 PM

राहुल कुमार

ग्रेटर नोएडा : ग्राम तुगलपुर हल्दौना थाना नालेज पार्क तहसील सदर जिला गौतमबुद्धनगर बना हुआ है। जिसमें उनका परिवार शान्ति पूर्ण जीवन यापन कर रहा है। प्रार्थी के पश्चिम दिशा में 4 फिट का रास्ता उससे लगा हुआ विपक्षी रामदयाल पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम तुगलपुर हल्दौना थाना नालेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर का 4 मंजीला रिहायसी मकान बना हुआ है। जो वर्तमान में पूर्णतः जर्जर अवस्था में है। बरसात का मौसम होने के कारण कभी भी भरभराकर गिर सकता है। जिससे प्रार्थी के मकान को मानव जाति को एवं सड़क पर चलने वाले आमजन को भारी क्षति हो सकती है। इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने ग्राम के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने विपक्षी रामदयाल को काफी समझाया कि अपने मकान की जो जर्जर अवस्था में खड़ा है. कि मरम्मत कराकर दुरूस्त करा लो लेकिन रामदयाल मानने को कतई तैयार नही है और कहता है कि मेरा मकान है मैं जब चाहे जब सही कराउंगा आप रोकने वाले कौन हों। मौके पर विपक्षी रामदयाल के जर्जर अवस्था में खडे मकान से कोई भी बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। यदि कोई बडी दुर्घटना घटित हुई तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी प्रकरण की तत्काल जांच कराते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जानी आवश्यक है।

Share This Article
Leave a Comment