दिपेंद्र कुमार
सर्वप्रथम खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि स्टेट लेवल पर सहरसा जिला का 33वां क्रमांक है। जिला पदाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, नौहट्टा, सलखुआ एवं सौर बाजार को अगले माह से वितरण प्रतिशत को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड की संख्या ज्यादा है, उक्त राशन कार्ड में मृत व्यक्ति एवं पलायन कर गये व्यक्तियों के कारण भी खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत में कमी रहती है। साथ हीं अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा बताया कि सहरसा जिला से सटे खगड़िया जिला के प्रखंड अलोली से सहरसा जिला के लाभुक खगड़िया जिला के डीलर से खाद्यान्न प्राप्त कर लेते हैं। इसके कारण भी खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत कम रहता है। विभागीय नियमानुसार मृत व्यक्ति का प्रमाण पत्र प्राप्त कर एवं नोटिश निर्गत कर तामिला कराते हुए डिलिशन की कारवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जो लाभुक माइग्रेट कर गए हैं का डिलिशन कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सौर बाजार, नौहट्टा, सलखुआ प्रखंडों का खाद्यान्न वितरण विगत कई माह से कम रहने के कारण उन्हें चेतावनी देते हुए वितरण का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया। अन्यथा कारवाई करते हुए मुख्यालय वापस भेज दिया जाएगा। डोर स्टेप डिलेभरी DSD परिवहन अभिकर्ता विजय कुमार यादव द्वारा ऑनलाइन प्रदर्शित वाहन की संख्या 21 के आलोक में मात्र 17 वाहन उपलब्ध कराने पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि ऑन लाइन प्रदर्शित वाहन के अनुसार परिवहन अभिकर्ता वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। डीलर मार्जिन मनी भुगतान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह अप्रील 2022 से नवम्बर 2022 तक का भुगतान हेतु जिला में अवशेष राशि छीयालीस लाख नबासी हजार पाँच सौ चैंसठ रूपये तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दिसम्बर 2022 से जनवरी 2023 तक का मार्जिन मनी भुगतान में जिला में बचे अवशेष राशि के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को वस्तु स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहरसा को निदेश दिया गया कि पैक्स प्रबंधक की बैठक कर सी.एम.आर. के वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक कारवाई करेंगे। आधार सीडिंग के संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा के समय अभियान चलाकर आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सत्तरकटैया द्वारा मानक से कम निरीक्षण (76 में 15 दुकान ) करने के कारण कारवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सभी पंचायत में अनुश्रवण समिति की बैठक करने का निर्देश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।