बदायूॅं : जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्ध समिति की सोमवार को प्रथम बैठक सभी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।
जिलाधिकारी को बैठक में केन्द्रीय विद्यालय की सामान्य जानकारी से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के सभी एजेण्डा प्वाइंट की बिन्दुवार समीक्षा की तथा वर्तमान बैठक के सभी ऐजेण्डा प्वाइंट पर क्रमवार चर्चा की, साथ ही त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी को तत्क्षण दिशा निर्देश दिए गए।
अंत में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सभी नये सदस्यों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए साथ ही शैक्षिण्ति उत्कृष्टता के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर जिलाधिकारी द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया गया।