सहरसा से संवाददाता दीपेंद्र कुमार की रिपोर्ट:- नौहट्टा थाना के गोरपाड़ गांव का मामला जहां मछली मार रहे युवक के जाल में 20 किलो का अजगर सांप फंसा।
जिसे देख लोगों ने नौहटा थाना प्रभारी सुमन कुमार को सूचित किया सुचना मिलते ही तुरंत बाद प्रशासन के द्वारा सांप को पकड़कर थाना में लाया थाना प्रभारी वन विभाग को सुचना 1 बजे दिया पहुंचे4 बजे वन बिभाग मौज मस्ती करते 3 घटे बाद सहरसा से चलकर नौहट्टा थाना पहुंचे जब तक सांप को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ जिसे नौहट्टा प्रशासन को संभालने में हुई परेशानी नौहट्टा थाना में दलबल कम होने की वजह से हो रही है समस्या सांप की लंबाई।लम्बाई लगभग 6फिट का है
वजन लगभग20से 25 kg का है
वन विभाग आकर सांप को लेकर सहरसा की ओर रवाना हुए
मछली मार रहे युवक के जाल में 20 किलो का अजगर सांप फंसा-आंचलिक ख़बरें-दीपेंद्र कुमार

Leave a Comment
Leave a Comment