अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर कार्रवाई-आंचलिक ख़बरें-महेंद्र सिंह राजपूत

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 13

पिछोर ने ग्राम कोटरा भरतपुर में अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर कार्रवाई
4000 लीटर शराब बनाने का लाहन व कई शराब भट्टी नष्ट की

खबर शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत है, जहां पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, व एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में, ग्राम कोटरा भरतपुर में अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर, कई अवैध शराब की भट्टी नष्ट की, व 4000 लीटर लाहन शराब बनाने का नष्ट किया. इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा। शराब बनाने वाले पुलिस को आता देख भाग गए ।एसआई चेतन शर्मा, एएसआई जहांन सिंह ,शैलेन्द्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह यादव ,हीरा सिंह पाल ,घनश्याम सिंह परमार ,राघवेंद्र चौहान ,आरक्षक ब्रजेश राणा ,राघवेंद्र पाल ,मांगी लाल गुर्जर ,खांडे राव ,बचान सिंह तोमर व जितेंद्र गुर्जर शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment