ग्वालियर 27 मार्च। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम रविवार को वार्ड क्रमांक 23 के दलित बस्ती, कबीर कॉलोनी अंबेडकर मांगलिक भवन में एलईडी के माध्यम से भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने देखा और सुना। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी उपस्थित थे।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम अब आम जनजीवन का हिस्सा बन चुका है। इसके साथ ही यह राष्ट्र की संस्कृति और सभ्यता के पुनर्निर्माण में भी अमूल्य योगदान देता है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर जिले के महामंत्री हरीश मेवाफरोश, देवेंद्र पवैया, जिला मंत्री पुरुषोत्तम बनोरिया, हंसराज तलरेजा, मण्डल अध्यक्ष उमेश भदौरिया, शिवराम जाटव, अर्जुन जाटव, पुरुषोत्तम टमोटिया, पोहप सिंह जाटव, शोभाराम ठेकेदार सहित पार्टी के जेष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकताओ व आमजन उपस्थित थे।