यातायात Traffic Police द्वारा लोगो को किया जा रहा जागरूक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
यातायात Traffic Police द्वारा लोगो को किया जा रहा जागरूक

Traffic Rules उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध की जा रही चालानी कार्यवाही

सिंगरौली– पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार,पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में,यातायात थाना प्रभारी आर.पी मिश्रा के द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 20 नवंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक संचालित विशेष अभियान के तहत जगह-जगह वाहन चेकिंग लगाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है

यातायात Traffic Police द्वारा लोगो को किया जा रहा जागरूक

कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें,चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रुप से धारण करें।शराब पीकर वाहन न चलायें।दो पहिया,चार पहिया या भारी वाहन तेज गति से न चलायें,इससे सड़क दुर्घटना घटित होने की अत्यंत संभावना बनी रहती है।

पोस्टर लगाकर लोगों को Traffic Rules के बारे में जागरुक किया जा रहा

Traffic संबंध में जिले के चौराहों/तिराहों पर बैनर/पोस्टर लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।वाहन में लगे पी.ए.सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।साथ ही उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।

यातायात Traffic Police द्वारा लोगो को किया जा रहा जागरूक

दिनांक 20.11.2023 से 23.11.2023 तक कुल 247 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 74100 रुपये समंन शुल्क वसूल किये गया है एवं बिना सीटबेल्ट लगाये हुये 135 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 67500 रुपये समनं शुल्क वसूल किया गया है।

यातायात Traffic Police द्वारा लोगो को किया जा रहा जागरूक

साथ ही अन्य धाराओं में 79 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 46800 रुपये संमन शुल्क वसूल किया गया है।यातायात पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि Traffic नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचें।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:2024 के चुनाव में BJP की ही सरकार बनेगी:प्रवीन लाठर

 

 

आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू

Share This Article
Leave a comment