समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का काम प्रदेश की कांग्रेश कमलनाथ वाली सरकार करेगी मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। खंडवा में एक डेयरी व्यवसाई पर मिलावटी घी बनाने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। व्यवसाई सुदीप जैन की दुकान पर मिलावटी घी की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने छापामार करवाई कर मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच रिपोर्ट सैंपल नेगेटीव पाए जाने पर कलेक्टर की अनुसंसा पर डेयरी व्यवसाई सुदीप जैन पर एन एस ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। जिले में यह पहला मामला है जब किसी व्यवसाई पर मिलावट के मामले में रासुका की कार्यवाही की गई है।
मुखबिर की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने छपा मार कर डेयरी संचालक सुदीप जैन की दुकान गणेश मिल्क और घर से बड़ी मात्रा में नकली और घी बनाने का सामान जप्त किया था। जप्त किए गए सैंपल को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (एफडीए) ने जांच के लिए भेजा था।
जांच रिपोर्ट में सैंपल नेगेटिव पाए जाने के बाद व्यवसाई सुदीप जैन पर रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया है।
खंडवा जिले के प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि शिवराज सरकार के समय से मिलावट का खेल चल रहा है जिसे हम जड़ से खत्म करेंगे। मिलावट करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त रवैया अपनाए गी मिलावट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के साथ मिलकर ये मुहिम पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है। मिलावट करने वालो की मध्यप्रदेश में कोई जगह नही है इनकी एक जगह जेल होगी जिले की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है