अमरपाटन – जमीन को लेकर 2 पक्षो में हुआ विवाद, 1 महिला और 1 युवक हुए घायल, दोनो के सर पे आई गंभीर चोट, अमरपाटन के ग्राम डोमा की घटना, गुप्ता परिवार के बीच बारी को लेकर हुआ विवाद, सूचना के बाद मौके पर पहुची डायल 100 ओर अमरपाटन पुलिस, थाना प्रभारी संदीप भारतीय, आरक्षक रामकरण चक्रवर्ती, संतोष पटेल की तत्परता से घायल को लाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन, घायलो का उपचार जारी।
जमीन के पीछे हुआ झगड़ा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
