4 साल से रोड की खस्ता हालत, आये दिन होती है घटनाएं-आंचलिक ख़बरें-इरफ़ान खान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 115

 

सिगनवास से झिरी होकर भोराना जाने वाली यह रोड की खस्ता हालत करीब 4 साल से बनी हुई है

लोगों को इस रोड से गुजरने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आखिर कौन है इस रोड का जिम्मेदार यह रोड अभी तक क्यों नहीं बन पाई
कई ठेकेदार बदल गए पर यह रोड की तस्वीर पूरे तरीके से नहीं बदल पाई.

 

सिगनवास से झिरी होकर भोराना जाने वाली यह रोड पर रोज लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
आज झिरी मेन बस स्टैंड पर 2 एक्सीडेंट हो गए. आखिर रोड का काम क्यों इतनी धीमी गति से चल रहा है. इस रोड पर जाम लगा रहता है. रोज कई एक्सीडेंट हो रहे हैं. झिरी मेन बस स्टैंड पर सीसी रोड की चौड़ाई कम है. और सीसी रोड के दोनों ओर खाली छोड़ दिया है. सीसी रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से लोग सीसी रोड से नीचे गिर रहे हैं. सीसी रोड और नाली में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. नाली अभी तक पूरी तरीके से ढकी नहीं है. जिससे गंदगी फैल रही है. इस ओर ना तो शासन का ध्यान है, और ना ही प्रशासन का. आखिर कौन है इस रोड का जिम्मेदार. यह रोड भगवान भरोसे चल रही है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसका कौन होगा जिम्मेदार.

Share This Article
Leave a Comment