नोडल अधिकारी भ्रमण के दौरान सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों से चर्चा कर पीएम आवास के संबंध में ली जानकारी
जिला कटनी – राज्य स्तर से ग्रामीण विकास विभाग के नोडल अधिकारी व उपसंचालक पंचायत राज संचालनालय भोपाल नवल मीणा ने मंगलवार को जिले के बड़वारा जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। श्री मीणा ने ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्य देखे और योजनाओं के क्रियांवयन के संबंध में भी जानकारी ली।
नोडल अधिकारी श्री मीणा ने बड़वारा जनपद पंचायत के ग्राम पठरा, बजरवारा, लखाखेरा, बड़वारा, रोहनिया, बुजुबुजा सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण किया और अमृत सरोवर निर्माण कार्य की स्थिति देखी। साथ ही पीएम आवास के हितग्राही जियालाल साहू लखाखेरा व पठरा गांव के दादूराम से चर्चा की। महिला मेट अंजनी विश्वकर्मा से चर्चा कर दायित्वों के विषय में जानकारी लेते हुए कार्य में संतोष जताया।
उन्होंने भ्रमण के दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें का भी निरीक्षण किया। ग्राम पंचायतों भवनों का निरीक्षण कर श्री मीणा ने पंचायत के पंजियों के संधारण व ई कक्ष का निरीक्षण कर रखरखाव की जानकारी ली। साथ ही सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों से चर्चा कर पीएम आवास के पंजीयन और जियो टेग आदि के संबंध में जानकारी ली।
ग्राम बजरवारा, ग्राम पंचायत लखाखेरा की वृंदावन गौशाला का निरीक्षण कर नोडल अधिकारी श्री मीणा ने रखरखाव व व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और कार्य पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने दीदी कैफे का अवलोकन, अभ्युदय नवाचार के अंतर्गत कराए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया और सामुदायिक सोक पिट व अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान सीईओ जनपद सुरेंद्र तिवारी, एपीओ उदय राज सिंह, ईई आरइएस लाजरूस किरकेटा, प्रभारी अधिकारी मनरेगा आशुतोष खरे, सहायक यंत्री संजीव खर्द सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।