बहरी हनुमना मार्ग के पूर्व से विद्यमान पुराने सोन ब्रिज से चार पहिया एवं भारी वाहनों के अवागमन पर लगाई गई रोक-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 20 at 5.59.39 PM

 

एसडीएम सिहावल ने जारी किए आदेश

सीधी /उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिहावल द्वारा आदेश जारी कर संभागीय प्रबंधक, म.प्र. रोड डेव्हलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमि. संभाग रीवा (म0प्र0) से ब्रिज की विस्तृत रिपोर्ट आने तक यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बहरी हनुमना मार्ग के पूर्व से विद्यमान पुराने सोन ब्रिज से पैदल एवं दुपहिया वाहनों को छोड़कर चार पहिया एवं भारी वाहनों के अवागमन पर तुरंत रोक लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जिला सीधी के पत्र दिनांक 19 नवम्बर 2022 के अनुक्रम में संभागीय प्रबंधक, म.प्र. रोड डेव्हलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमि संभाग रीवा (म0प्र0) द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार बहरी – हनुमना मार्ग के पूर्व से विद्यमान पुराने सोन ब्रिज के पियर्स में कई जगह होरिजेन्टल क्रेक्स एवं हनुमना तरफ से ब्रिज के अबुटमेन्ट में वर्टिकल क्रेक्स हो गये हैं, इसके साथ-साथ कई स्थानों पर स्लैब भी क्षतिग्रस्त हैं जिसके कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त ब्रिज यातायात के अनुकूल नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment