भोजमार्ग क्रिकेट राइडर्स स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ द्वारा 6 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता हुई संपन्न-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 17 at 11.35.10 AM

 

भोजमार्ग क्रिकेट राइडर्स स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ द्वारा 6 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता हुई संपन्न, फोर्स क्लब विजेता एवं उप-विजेता बीसीआर क्लब रहा

भाजयुमो के मंडल पदाधिकारियों ने टीमों को प्रदान किए पुरस्कार

झाबुआ। शहर के मालीसेरी गली स्थित प्राचीन श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी मंदिर प्रांगण में भोजमार्ग क्रिकेट राइडर्स स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ द्वारा 6 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता फोर्स क्लब एवं उप-विजेता बीसीआर टीम रहीं। विजेताओं को भाजयुमो के मंडल पदाधिकारियों ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित कया।
जानकारी देते हुए आयोजक बीसीआर क्लब के अमित गेहलोत एवं मयंक कहार ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता प्लास्टिक बाॅल की रखी गई। जिसमे प्रत्येक मैच 6-6 ओवर के रहे वहीं प्रत्येक टीमों में खिलाड़ियों की संख्या भी 6-6 रहीं। मैच प्रतिदिन सांयकाल 7 बजे से रात 12 बजे तक चले। जिसमें झाबुआ के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी युवाओं की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतियोगिता में जीत के लिए मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन किया। मैच में शानदार कामेंट्री युवा रवि बारिया ने की। वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब से जुड़े समस्त सदस्यगणों का सराहनीय सहयोग रहा।
पुररूकार प्रदान किए गए
समापन पर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा झाबुआ मंडल अध्यक्ष लवेश सोनी एवं मंडल मंत्री मयंक कहार तथा क्लब के वरिष्ठ और युवा सदस्यों ने विजेता फोर्स क्लब को 7777 रू. का नगद पुरस्कार एवं उप-विजेता बीसीआर क्लब को 3333 रू. का नगद पुरस्कार प्रदान किया। प्रथम परुस्कार भाजयुमो झाबुआ मंडल अध्यक्ष सोनी की ओर से रखा गया था वहीं द्वितीय पुरस्कार के प्रायोजक स्वयं बीसीआर स्पोर्ट

Share This Article
Leave a Comment