उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत, मऊ नगर पंचायत में आज बालिका इंटर कॉलेज जिसके प्रबंधक सुंदरलाल जी सुमन है, उनके कॉलेज की तथा अन्य स्कूलों से आई लड़कियों ने, मऊ नगर पंचायत मऊ में तिरंगा चेतना यात्रा निकाली। क्योंकि इस बार अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. 75 वर्ष पूरा हो चुका है। अतः इसलिए नरेंद्र मोदी प्राइम मिनिस्टर व अमित शाह गृहमंत्री द्वारा, इस बार भारत के सभी घरों पर 3 दिन 11 से 15 तक तिरंगा झंडा फहराने के लिए अनुरोध किया है। अतः इसी क्रम में उप जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला मऊ व तहसीलदार शेसमनी द्वारा, मऊ में तिरंगा चेतना यात्रा निकाली गई. जिसमें भारी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया ।लड़कियों के जुलूस की चैन मऊ चौराहे से लेकर, डिग्री कॉलेज तक लगभग 800 मीटर की लंबी कतार में लड़कियों ने जुलूस निकाला।