बिपिन रावत व उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 103

सेना के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत जी और उनकी पत्नी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां हसनपुर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल खड़गवंशी के आवास पर सेना के प्रमुख सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी और उनके समस्त साथियों के चित्र पर पुष्पा अंजलि चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जी हां हम आपको बता दें तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस अधिकारी बिपिन रावत और उनकी पत्नी व उनके समस्त साथियों के चित्र पर पुष्पांजलि चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जो तीन सेनाओं का शिरोमणि बनकर मजबूत बनाया देश को जिसमें इस तिरंगे की शान में दाग नहीं लगने दिया कभी परिवेश को और आज तुम्हारे हवाले वतन छोड़कर मैं तो चला अनंत आकाश को जिसमें खुश रहना मेरे बच्चों यादें अपनी छोड़ चला फिर से अपने देश को जी हां देश उनको याद करता रहेगा जिसमें इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हेम सिंह आर्य. मनोज प्रधान. सुभाष. करन सिंह. प्रेम देव .मानसिंह. विजय सिंह .महिपाल सिंह .चेतराम. टेकचंद .रामचंद्र .विजेंद्र सिंह. नरेंद्र सिंह .पुष्पेंद्र राणा. आदि लोग मौजूद रहे.

 

Share This Article
Leave a Comment