चित्रकूट। यातायात निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में महामती प्राणनाथ महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कस्बा मऊ में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गयी । यह रैली महामती प्राणनाथ महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क मार्ग से थाना मऊ व तहसील परिसर होते हुआ वापस पुनः महामति प्राणनाथ महाविद्यालय तक निकाली गयी । इस यातायात जागरुकता रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आमजमानस को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । इस जागरुकता रैली में नायब तहसीलदार मऊ, प्रधानाचार्य महामती प्राणनाथ महाविद्यालय तथा थाना मऊ के पुलिस बल द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ प्रतिभाग करते हुये आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुये यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया ।