नवाबगंज राइस मील एसोसिएशन अध्यक्ष ने किया कंबल एवं खिचड़ी का वितरण-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 108

 

नवाबगंज राइस मील एसोसिएशन अध्यक्ष ने किया कंबल एवं खिचड़ी सामग्री का वितरण

 

बरेली नवाबगंज-नवाबगंज का समाजसेवी परिवार एवं राइस मील एसोसिएशन नवाबगंज अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता उस बंगाली बाबू ने आज मकर सक्रांति के दूसरे दिन समाज के निर्धन एवं आसाय लोगों को गरम कंबल एवं कोविड-19 की वजह से कच्ची खिचड़ी की सामग्री का दान किया। बंगाली बाबू ने हमारे संवाददाता को बताया कि पहले यह कार्य मेरी पत्नी करती थी अब उनके देहांत के बाद मैं इस प्रथा को आगे चला रहा हूं उन्होंने यह भी बताया की इस वक्त कोविड-19 की तीसरी रहे ने एक बार फिर से अपने पांव पसार लिए हैं देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए उन्होंने खिचड़ी भोज का आयोजन ना कराके सीधे-सीधे निर्धन लोगों को खिचड़ी की सामग्री को पैकिंग करा कर उपलब्ध कराई ताकि प्रत्येक परिवार तक प्रसाद पहुंच सके और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो और लोग भी अपने घरों में सुरक्षित रहे इस पुण्य काम में दीपक गुप्ता, शिवा गुप्ता, वरुण गुप्ता, राधा गुप्ता, राजश्री गुप्ता आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नगर नगर में खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया गया

Share This Article