जांच हुई तो पंचायत में हुए अनगिनत भ्रष्टाचार से उठ सकता है पर्दा

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 30 at 95413 PM

जांच टीम गठित करने के बाद भी जिम्मेदार नहीं करा पा रहे निष्पक्ष जांच

ग्राम पंचायत मजौना में जांच प्रभावित करने दबंग अपना रहे तरह-तरह के हथकंडे

शिवप्रसाद साहू

मध्य प्रदेश, सिंगरौली: जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मजौना का मामला जहां इन दिनों भ्रष्टाचार करने का सिलसिला चरम सीमा पर है।ग्रामवासियों की शिकायत पर सीईओ जिला पंचायत ने किसी तरह से जांच टीम तो गठित किया लेकिन पंचायत की निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही है।दरअसल स्थानीय जनों की माने तो मजौना पंचायत में आदिवासी सरपंच होने का फायदा उठाते हुए गांव के ही भूतपूर्व सरपंच पति तथा उनके लड़के मिलकर पंचायत का पूरा काम करते हैं।वहीं यह आरोप भी लग रहा है कि इनके द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है।इतना ही नहीं बल्कि शिकायत कर्ताओं को डराया और धमकाया भी जाता है।गौरतलब है कि पिछले दिनों जांच करने गई टीम के समक्ष दबंग पिता पुत्र के द्वारा शिकायत कर्ताओं से हाथापाई कर जांच भी प्रभावित करने का सफल प्रयास भी किया गया लेकिन जांच अधिकारी चुपचाप तमाशबीन नजर आए।

दबंगों के हौसले बुलंद

जिस तरह से मजौना पंचायत में भ्रष्टाचार करने वाले दबंगों के द्वारा जांच प्रभावित की गई और जिम्मेदार अधिकारियों ने इन दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।साथ ही पंचायत के सरपंच सचिव ने भी इस विवाद पर कोई आपत्ति नहीं जताई, ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या विभागीय अधिकारी निष्पक्ष जांच तथा कार्यवाही करना ही नहीं चाहते या फिर यूं कहें कि जांच प्रभावित करने के लिए जांच टीम के साथ विवाद करना एक सोची समझी साजिश थी।खैर वजह चाहे जो भी हो लेकिन अधिकारियों के सामने जांच प्रभावित करने हेतु दबंगों के द्वारा कानून हाथ में लेना और सक्षम अधिकारियों का मौके वारदात पर तमाशबीन बने रहना प्रशासनिक कमजोरियों की ओर भी इशारा करते हैं।यही कारण है कि दबंगों की दबंगई आज भी बुलंदियों पर हैं।

जांच कराने सीईओ नहीं हैं गंभीर,लग रहे आरोप

जिस तरह से जांच टीम गठित होने के बाद पंचायत की जांच शुरू होने से पहले ही दबंगों ने जांच प्रभावित कर दिया।वहीं जनपद पंचायत देवसर सीईओ पर ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि उक्त पंचायत की जांच में स्वयं साहब गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।यही कारण है कि दबंगों के हौसले आसमान छू रहे हैं।वहीं दूसरी ओर पंचायत में हुए अनगिनत घोटालों की जांच न होने से ग्रामवासियों में खाशा आक्रोश भी व्याप्त है।

अवैध रेत का कारोबार भी कर रहे ये दबंग

ग्रामवासियों ने बताया कि मजौना पंचायत में आदिवासी सरपंच को मोहरा बनाकर पंचायत का पूरा काम काज करने वाले दबंग पिता पुत्र सिर्फ पंचायती कार्य में घोटाला नहीं करते बल्कि रेत खदान मजौना का सीना भी छलनी करने पर उतारू हैं।बताते हैं कि ये पिता पुत्र लंबे अर्से से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं।पिछले दिनों खनिज विभाग ने मजौना स्थित इनके अवैध रेत के भंडारण ने छापा मारकर रेत जब्त किया था।हालांकि इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी,जिस वजह से इनके अवैध रेत के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाया।ग्राम वासियों की मानें तो इन दिनों बेखौफ रेत का अवैध कारोबार भी इनके द्वारा जोरों पर किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment