उझानी।बीती रात कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अंर्तजन्पदीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की तीन कारों समेत गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।
मंगलवार की रात एस.आई दिगम्बर सिंह,एस.आई उपदेश कुमार,स्वाट टीम प्रभारी एस.आई धर्मेंद्र सिंह यादव हमराह कां० मनोज कुमार,कां० राजेश कुमार,कां० मुकुल गिरि कोतवाली क्षेत्र के सहसवान बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अंर्तजन्पदीय गिरोह के तीन सदस्य चोरी की तीन ईको कार बदायूं से ले जाकर कासगंज बेचने जा रहे हैं।तीनों ईको कारें जैसे ही सहसवान चौराहे पर पहुंची तो पुलिस ने तीनों कारों को रोक लिया और उनसे कारों के कागजात माँगे।कार चालक कागजात नहीं दिखा पाये तो पुलिस ने वाहनों के नंबर ई-चालान एप द्वारा चैक किये तो रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार चैसिस नंबर व इंजन नंबर अलग पाये गये।गाड़ी के चैसिस नंबर व इंजन अलग पाये जाने पर पुलिस तीनों अंर्तजन्पदीय गिरोह के सदस्यो व तीनों ईको कारों को थाने ले आयी।पुलिस पूछताछ में पकड़े गये युवको ने बताया कि वह अलग-अलग जगह से कारें चोरी कर नंबर प्लेट व इंजन बदल कर कासगंज बेच देते हैं।यह कारें भी वह कासगंज बेचने जा रहे थे।पकड़े गये युवको ने पुलिस को अपना नाम तबरेज पुत्र अब्दुल हसीन निवासी मौहल्ला जोगीपुरा बदायुं, अरविन्द पुत्र रामसेवक निवासी जालंधरी सराय, गोविन्द पुत्र रामसेवक निवासी जालंधरी सराय बदायूं बताया है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद तीनों कार चोरों को जेल भेजा है