उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पालोजोरी प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन आज दिनांक 13.03.2021 को किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने पालोजोरी सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों की स्तिथि आंगनबाड़ी केंद्रों, एमटीसी केंद्रों को सुदृड़ करने के अलावा सुविधाओं को दिन प्रतिदिन और बेहतर बनाने पर जोड़ देने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुधार करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविका, साहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आपसी समन्वय और बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया, ताकि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य और कुपोषण मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की साहिया व सेविकाओं से बातचीत करते हुए केंद्रों की स्थिति और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही बच्चो को बेहतर माहौल और स्वस्थ जीवनशैली मुहैया कराने के उद्देश्य से सकारात्मक दृष्टि से कार्य करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने एमसी के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए धीमी गति से चल रहे कार्यों पर रोष प्रकट करते हुए इसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। साथ ही एनीमिया, स्वास्थ्य पोषण के प्रति बेटियों व महिलाओं को तेजस्वनी क्लब के सहयोग से जागरूक करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए स्वास्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग से जुड़े विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, साहिया, सेविका, स्वास्थ्य कर्मचारियों को सख्त निदेशित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य करें, ताकि शत प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य और कुपोषण मुक्त बनाया जा सके। आगे उपायुक्त ने एमसी, बंध्याकरण प्रतिशत, संस्थागत प्रसव आदि कार्यों की शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों व प्रखंड कर्मचारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ कार्य करने का निदेश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। वहीं उन्होंने प्रखण्ड के बाल परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को क्षेत्र निरीक्षण कर योजनाओं की गति से उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश दिया। साथ हीं उपायुक्त द्वारा जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उदेश्य से गर्भवती महिलाओं को समय पर पौष्टिक आहार वितरण व बच्चों को दिये जाने वाले टीकाकरण के कार्याें को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
इसके अलावे प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ फाईलेरिया एमडीए 2022 कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए धीमी गति से चल रहे कार्यों पर रोश प्रकट करते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सिविल सर्जन को निदेशित करते हुए कहा कि सभी अस्पतलों में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति के अलावा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के साथ एमटीसी केन्द्र, फैमिली प्लानिंग, संस्थागत प्रसव आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने जिले में गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन व घटते लिंगानुपात को लेकर पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन कराने के अलावा ऐसा करने वालों को चिन्ह्ति करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने निदेश संबंधित वरीय अधिकारियों व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया, ताकि जिले में घटते लिंगानुपात को बेहतर बनाया जा सके। इसके अलावे संस्थागत प्रसव बढ़ाने के साथ वैसे क्षेत्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया, जहां संस्थागत प्रसव का प्रतिशत कम रहा। उन क्षेत्र में इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का प्रतिशत बढ़ाते हुए गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत इस्टीट्यूशनल डिलीवरी का निर्देश दिया गया। वही उपायुक्त ने पालोजोरी प्रखंड के सुरक्षित गाँव हमर गाँव ग्रुप को पूर्ण रूप से एक्टिव करते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, साहिया व स्वास्थ्य कर्मचारियों को जोड़ने का निर्देश दिया, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जिला स्तर पर होने वाले गतिविधियों और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन प्रखंड स्तर पर किया जा सके। कसिविल सर्जन डॉ0 सीके शाही, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री सौरव भुवानिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकरी श्री रवि कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पालोजोरी श्री शिवाजी भगत, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मजूद थे.
पालोजोरी प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन-आंचलिक ख़बरें- बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार
Leave a Comment
Leave a Comment