मनोज जैन
ओंकारेश्वर – ( नि प्र )
ओकारेश्वर बांध के कैचमेंट प्रतिबंधित क्षेत्र नर्मदा के प्रमुख घाट ओंकार पर्वत के पीछे कावेरी नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध मछली मारने का गोरखधंधा स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे क्विंटलो मछलियों का शिकार कर क्षेत्र में क्रय विक्रय के साथ तस्करी करना याने प्रशासन की खुली छूट मछली माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम जिला कलेक्टर के आदेशों की स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत कर धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि 15 जून से 15 अगस्त तक मछली अंडे में होने के कारण मछली मारना अपराध की श्रेणी में आता है और प्रत्येक वर्ष कलेक्टर मत्स्य विभाग सहित सभी विभागों को सख्त कार्रवाई करने के देते हैं निर्देश
ओम्कारेश्वर मध्य प्रदेश में नर्मदा किनारे अवैध मछली मारने का गोरखधंधा जोरो पर

Leave a Comment Leave a Comment