मध्य प्रदेश बडवाह के युवा ने एशिया स्तर पर नगर का नाम किया रोशन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 23 at 73000 PM

मनोज जैन

बडवाह खेल पत्रकारिता में कार्यरत बड़वाह के युवा आर्यन सुराणा के लिखे आर्टिकल को वर्ष 2022 मे एशिया में आठवीं रैंक प्राप्त हुई है। दुनिया के एकमात्र ग्लोबल स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवॉर्ड देने वाली संस्था इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS) के प्रेसिडेंट जियानी मेरलो द्वारा यह घोषणा की ।

एसोसिएशन विश्व स्तर पर 30 वर्ष से कम उम्र के खेल पत्रकारों की रैंकिंग कि हर वर्ष घोषणा करता है। इस वर्ष का आयोजन सियोल में हुआ।

आर्यन सुराणा ने यह लेख तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर लिखा था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में न्यूलैंड्स केप टाउन में 11 जनवरी 2022 को खेले गए तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी मे कोहली ने 201 गेंद पर 79 बनाए थे। WhatsApp Image 2023 07 23 at 73001 PM

आर्यन को एसोसिएशन के सचिव जुरा ओजमेंक ने बधाई देते हुए कहा कि “आपके इस लेख से खेल पत्रकारिता गौरवान्वित हुई है एवं एशिया महाद्वीप की प्रतियोगिता का स्तर ऊपर उठा है” । विश्व स्तर की पर पत्रकार फराई शान मातियाशे द्वारा “फुटबॉल खेल जिंबाब्वे में युवा लड़कियों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है” इस पर लिखे गए लेख को प्रथम रैंक प्रदान की गई है।

AIPS की जूरी मे शामिल 12 विश्व स्तरीय पत्रकार द्वारा बड़ी संख्या में भेजे गए लेखों की समीक्षा करने के बाद रैंक दी जाती है। आर्यन के इस लेख को गोरिल्ला क्रिकेट यूनाइटेड किंगडम ने प्रतियोगिता में दर्ज किया था। इस उपलब्धि पर निजेल वाकर, टोनी बिशप, निजेल हेंडरसन, अनिंदिया दत्ता सहित कई खेल प्रेमियों द्वारा आर्यन को बधाई मिली है।

Share This Article
Leave a comment