रिपोर्ट एजाज हुसैन
बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। शेरगढ़ चौराहे के पास सोमवार को रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तेज व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल भिजवाया। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जनपद शाहजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव अकबरिया निवासी हरि शंकर अपनी पत्नी चमेली देवी (24) और 19 माह की बेटी सौम्या के साथ उत्तराखंड के रूद्रपुर में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते है। हरि शंकर सोमवार सुबह पत्नी और बेटी को लेकर बाइक से अपनी बीमार मां को देखने घर जा रहा था।उसकी बाइक बहेड़ी बाईपास स्थित शेरगढ़ चौराहे के पास पहुची ।तभी रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक से चमेली देवी और मासूम सौम्या सड़क पर गिर गई। दोनों के ऊपर से ट्रॉली का पहिया गुजर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर फरार हो गया ।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा करके ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भागने में कामयाब हो गया ।
फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले आई ।