बरेली उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की लापरवाही में चली गई माँ और मासूम बेटी की जान।

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 17 at 35924 PM

रिपोर्ट एजाज हुसैन

बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। शेरगढ़ चौराहे के पास सोमवार को रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तेज व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल भिजवाया। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

WhatsApp Image 2023 07 17 at 35937 PM
जनपद शाहजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव अकबरिया निवासी हरि शंकर अपनी पत्नी चमेली देवी (24) और 19 माह की बेटी सौम्या के साथ उत्तराखंड के रूद्रपुर में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते है। हरि शंकर सोमवार सुबह पत्नी और बेटी को लेकर बाइक से अपनी बीमार मां को देखने घर जा रहा था।उसकी बाइक बहेड़ी बाईपास स्थित शेरगढ़ चौराहे के पास पहुची ।तभी रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक से चमेली देवी और मासूम सौम्या सड़क पर गिर गई। दोनों के ऊपर से ट्रॉली का पहिया गुजर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से  ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर फरार हो गया ।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा करके ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भागने में कामयाब हो गया ।
फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले आई ।

Share This Article
Leave a Comment