जन जन की समस्या होगी समाधान: मदन केशरी
अशोक शर्मा
बिहार: गया जिला के मोहनपुर प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी के युवा जिला मंत्री मदन केशरी उर्फ छोटू ने अंजय उर्फ अजय सिंह राठौड़ को बाराचट्टी विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक बनने पे किया फुल माला मिठाई खिलाकर किया गया सम्मानित, और साथ ही ढेर सारी बधाईयां भी दी। और मदन केशरी ने ये भी संदेश दिया की पार्टी को सारे कार्यकर्ता को एकजुट होकर कार्य करे और पार्टी को आगे बढाते रहे। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा की हम जनता के बीच भी जायेंगे। और पार्टी के विचार धारा और कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी के साथ साथ अपने देश को आगे बढ़ाना है। मदन केशरी उर्फ छोटू ने ये भी बताया की बीजेपी के सारे कार्यकर्ता मिलकर और एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाएंगे। और मैं यह भी अश्वाशन देता की हम सभी, लोगों से समाज तक निष्ठा पूर्वक से अपने काम कर रहें हैं और बहुत बहुत धन्यवाद हम हमारे जिला अध्यक्ष प्रेम उर्फ चिंटू सिंह और जिला यूवा अध्यक्ष आकाश जयदेव गिरी उनका भी धन्यवाद करना चाहता हूं। जिन्होंने हमे पार्टी के योग्य बनाए।
इसी के साथ अजय सिंह राठौड़ ने बोले कि बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हु जिला संयोजक रंजीत सिंह भईया को हम उन्हे ये बताना चाहता हूं की जिस काम को दीए है उस पर खड़ा उतरेंगे और पार्टी को आगे ले जायेगे इसे स्वागत समरूप में आए बाराचट्टी के महामंत्री सुनील यादव मोहनपुर के OBC मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार ,करण कुमार उर्फ डलबू, रौशन गुप्ता ,रवि कुमार, प्रकाश सिन्हा ,धीरज गुप्ता , अमित कुमार, चंदन सिंह, सागर कुमार और भी लोग मौजूद रहे।