चित्रकूट उत्तर प्रदेश में नये अक्ष्यक्ष ने नगर पंचायत के नवनिर्मित बिल्डिंग का प्रवेश पूजन किया

News Desk
2 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 2

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ तहसील अंतर्गत, नवसृजित नगर पंचायत मऊ में नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने नवनिर्मित बिल्डिंग कार्यालय में आज प्रवेश पूजा किया। मऊ नगर पंचायत अभी नई श्रेणी में आया है. इसके पहले प्रधानी थी। ग्राम पंचायत के बाद लगभग 2 वर्ष के बाद चुनाव हुआ. नगर पंचायत मऊ की जनता ने भाजपा से अमित द्विवेदी को अध्यक्ष चुना है। युवा नेता अमित द्विवेदी में सब प्रकार की क्षमता है. उनके साथ एक लंबा युवा वर्ग भी जुड़ा है. वह लोग अमित द्विवेदी को जान से ज्यादा चाहते हैं। जिसका फायदा अमित द्विवेदी को होता है।

अमित द्विवेदी नगर पंचायत मऊ के अध्यक्ष बनने के बाद मऊ एसडीएम नवदीप शुक्ला से कार्य व चार्ज संभाला। और इसी क्रम में मुहूर्त के हिसाब से 5 जुलाई 2023 को मऊ सामुदायिक अस्पताल के बगल में बने, नगर पंचायत मुख्यालय के लिए तैयार नवनिर्मित बिल्डिंग में प्रवेश पूजा की। और आज से अपने अध्यक्ष की नई कुर्सी का भी पूजन किया. और अपना स्थान भी ग्रहण किया। क्योंकि अमित द्विवेदी अपने पंडित के अनुसार, आज के दिन प्रथम पूजन कराया, और जब एक बार और बिल्डिंग सब प्रकार से रंगाई ,पेंटिंग से तैयार हो जाएगी, इस बिल्डिंग का आधिकारिक प्रवेश पूजन कर उद्घाटन किया जाएगा।

जिसमें बहुत से शासन-प्रशासन के अतिथि आएंगे। मुहूर्त के हिसाब से पूजन हुआ है, क्योंकि अब नगर पंचायत में बहुत से विकास कार्य करने की चुनौती भी है। इन्हीं सब कारणों से लोगों से मिलने व उनका काम करने के लिए, मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी आज के बाद बैठने लगेंगे. बिल्डिंग प्रवेश पूजन के समय इओ बालकृष्ण गौतम, सभासद सुबोध गौतम, अनिल निषाद, वीरेंद्र आदि सभासद मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment