सतेंद्र बर्मन
मध्य प्रदेश जिला कटनी वन विभाग चौकी रामपुर का मामला जो आदिवासी के ऊपर अत्याचार वन विभाग के द्वारा किया गया. कई सालों से जंगल के आदिवासी वन विभाग की जगह में किसानी कर रहे हैं. वहां वन विभाग की टीम ने पहुंचकर गरीब अधिवासियों को लाठी और घूसो से मारा, यहाँ तक की एक 70, 80 साल के बूढ़े आदमी को भी नहीं छोड़ा गया. एक महिला को भी मारा गया. सारे आदिवासिओं द्वारा ढीमरखेड़ा क्षेत्र के वन विभाग रामपुर को घेरा गया. 2 बजे से शाम 7 बजे तक भी सुनवाई नहीं हुई तो फिर ढीमारखेड़ा थाना के सामने आदिवासी द्वारा चका जाम किया गया.
फिर इसके बाद ढीमरखेड़ा थाना आज फिर से आदिवासियों द्वारा घेरा गया, इसके बाद जिला कलेक्टर साहब और एसपी दोनों ढीमरखेड़ा थाना पहुंचे, कलेक्टर, एसपी द्वारा आदिवासियों से पूछताछ की गयी और पाया गया कि वन विभाग की गलती है. जो भी हाथ उठाया था उसको निर्मित किया गया. एसपी कलेक्टर एचपी द्वारा फिर आदिवासियों को समझाया गया कि अब घर जाओ तुम्हारा जो वन विभाग की जगह पर कब्जा है अब वन विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं होगी.