जिलाधिकारी बरेली ने किसान दिवस के मौके पर विकास भवन सभागार में दिए जरूरी निर्देश

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 20 at 105731 AM1

बरेली: उन्होंने किसानो तथा अन्य नागरिकों को कहा कि गऊ बंश का खाश ध्यान रखा जाए. अगर गऊ पाली है तो उसे बांध कर रखें. बांध कर रखने पर सरकार उन्हे 900 रूपए हर महीने उनकी देख भाल के लिए देगी और वहीं दूसरी ओर कहा कि अगर गऊ बंश के साथ कोई लापरवाही बरती गई तो जाना पड़ेगा जेल. साथ ही कहा कि आवारा नंदी गऊ बंश को पकड़ कर उन्हें शहर से दूर उनके वातावरण में रखा जाएगा, जिससे आम जन मानस को राहत मिल सकेगी और गऊ बंश को भी राहत मिलेगी. साथ ही किसानो की समस्याओं को सुना. जिसमे श्री मती रेशमा कश्यप, तथा आरबीआरआई स्टाफ तथा किसान उपस्थित रहे.

Share This Article
Leave a comment