मध्य प्रदेश सतना सर्किट हाउस में राहुल सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 20 at 102351 AM

मनीष गर्ग

मध्य प्रदेश, सतना सर्किट हाउस में बुधवार की शाम राहुल सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस के पक्ष में जनता ज्यादा समर्पित है जनता भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन के साथ साथ अब शायद शिवराज सिंह चौहान के चेहरे से भी ऊब चुकी है। मप्र में भी भाजपा की हालत कर्नाटक जैसी ही होगी। वहां 11 के मुकाबले 136 सीटें आईं है जबकि मप्र में तो खरीद फरोख्त में पाला बदलने वाले विधायकों की संख्या उससे दोगुनी है।

उन्होंने माना कि प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता की भी स्थिति है। सरकार के इशारे पर काम पहले भी होते थे लेकिन जैसा दबाव अब है वैसा नहीं होता था। इसका जवाब इस बार के चुनाव में जनता भाजपा को देगी। विंध्य और चम्बल क्षेत्र में कांग्रेस की सीटों के अनुमान पर अजय सिंह ने कहा कि विंध्य में इस बार कांग्रेस पिछली बार की अपेक्षा दोगुनी सीटें जीतेगी। चम्बल में भी पिछली बार से बेहतर स्थिति सामने आएगी।सीधी पेशाब कांड से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमारे धरना देने के पहले ही एक्शन हो चुका था। हम तो वैसे भी इस बुलडोजर की राजनीति के खिलाफ हैं और पहले भी इसे यूपी तक ही सीमित रखने की बात कह चुके हैं।

कांग्रेस में अंतर्विरोध और नागौद तथा मैहर में पार्टी के मंचों पर नेताओं- कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी जंग के मसले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपनी बात रखने और टिकट मांगने का अधिकार सब को है। चुनाव के वक्त सामान्यतया पार्टी के मंच पर बातें होती भी हैं लेकिन पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.

Share This Article
Leave a comment