मध्य प्रदेश के कटनी में पूर्व सरपंच द्वारा मजदूरों को विगत राशि नहीं दी गई

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 17 at 50401 PM

सतेंद्र बर्मन

पूर्व सरपंच द्वारा मजदूरों को आज तक उनकी विगत राशि नहीं दी गई, 31 गरीब मजदूरों को पूर्व सरपंच द्वारा नहीं दी गई राशि, शिकायत करने के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, ग्राम सारंगपुर में बहुत से मामले है जिनको पूर्व सरपंच द्वारा सही तरीके से नहीं करवाया गया. पूर्व सरपंच 300 रुपए नगद कहकर नाला चैकडेम कार्य करवा रहे थे. 7 जून 2022 से लेकर 15 जून 2022 तक चैकडेम का कार्य करवाया गया था और अधिकारियों के पास जाने के बाद अधिकारियों द्वारा बोला गया की, हमारे यहां से आपकी मजदूरी पंचायत को दे दिया गया है, जबकि मजदूरों को राशि दी ही नही गई। मजदूर शिकायतकर्ताओं में संतोष सिंह, सुरेन्द सिंह, रामसखी बाई, रामकिशोर यादव, संदीप मेहरा, प्रहलाद यादव, अमित, अरविंद पटेल, नितेश मेहरा, राकेश मेहरा, मालती कोल, पूजा कोल , छोटू कोल, सरमन कोल, मुकेश कोल, अनिल मेहरा, प्रकाश मेहरा, अभिलाषा, अखलेश कोल, छोटी बाई कोल, संतोषी, रजनी कोल, भगवत पटेल, संभू कोल शामिल हैं ।

Share This Article
Leave a Comment