आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारी के क्रम में माननीय प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 17 at 85206 PM 1

 

आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली/- आगामी दिनांक 09 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.एन चंद की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय बैढ़न के समस्त न्यायाधीशगण के साथ प्री-सिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी न्यायाधीशों को उनके न्यायालय में लंबित चल रहे प्रकरणों में से अधिक से अधिक प्रकरणों को आगामी लोक अदालत में रेफर किये जाने संबंधी निर्देश दिए गए।इसके साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिषेक सिंह को आगामी लोक अदालत की सफलता हेतु नेशनल लोक अदालत के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार कराने संबंधी निर्देश दिए गए।बैठक के क्रम में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आगामी नेशनल लोक अदालत में क्लेम से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले के समस्त क्लेम अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों की बैठक बुलाई एवं समस्त अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों को क्लेम के राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर आगामी नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखने एवं उनका निकराकरण कराने संबंधी निर्देश दिये।

Share This Article
Leave a Comment