Sukrit Hospital के डॉ आर के कुशवाहा के द्वारा नाजुक से नाजुक ऑपरेशन सफलता पूर्वक संभव
कोरांव ,प्रयागराज: डॉ आर के कुशवाहा के द्वारा नाजुक से नाजुक ऑपरेशन भी Sukrit Hospital में सफलता पूर्वक होना संभव है। कोरांव जैसे क्षेत्र में इस तरह के ऑपरेशन की सुविधा होने से लोगों को काफी राहत मिली है। दिनांक 5 अगस्त को ऑपरेशन द्वारा एक सवा सात महिने की बच्ची ने जन्म लिया, माँ-बेटी दोनों स्वस्थ्य हैं। बच्ची का वजन मात्र 1 किलो है। जो बच्चे समय से पूर्व पैदा होते हैं, उनका वजन काफी कम होता है, एवं बहुत कमजोर होते हैं। ऐसे बच्चों को बचाना बेहद मुश्किल कार्य होता है।
बच्ची के पिता भैसोड़ निवासी हेमंत कुमार कुशवाहा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी बच्ची और पत्नी दोनों स्वस्थ है। हम लोग अपनी बच्ची को प्रयागराज जाकर आईसीयू सेंटर में भर्ती करने में असमर्थ थें। ऐसे नाजुक ऑपरेशन के लिए भी हम लोगों को शहर जाना पड़ता था, लेकिन यह सुविधा यही पर उपलब्ध होने से हम लोगों को काफी राहत मिली है और भाग दौड़ से भी निजात मिली है।
ज्ञात हो कि Sukrit Hospital के संचालक डॉ. आर.के. कुशवाहा खुद एमबीबीएस एम एस सर्जन हैं, असाध्य से असाध्य रोगों का सफल उपचार कर लोगों को जीवनदान दे रहे हैं। आपने जीवन में कई हजार सफल आपरेशन किये है।
Sukrit Hospital में एक छत के नीचे पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे जैसी जाँच और दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। हॉस्पीटल मेें क्लासीफाईड सर्जन, क्लासीफाईड स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्लासीफाईड डेंटल सर्जन, क्लासीफाईड फर्मासिस्ट, क्लासीफाईड ओटी टेक्निशियल अपनी सेवाऐं दे रहे हैं।
प्रयागराज से उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Raksha Bandhan: जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और उत्तम योग