सतना मध्य प्रदेश पंचायत भवन के बंद कमरे में सरपंच ने सचिव को डंडे से पीटा, गले में तौलिया से लगाया फंदा

News Desk
By News Desk
4 Min Read

मनीष गर्ग

राम विश्वास सचिव पंचायत भवन में गूगल सीट तैयार कर रहा था. दलित सचिव होने के कारण दबंगों द्वारा दबाया जा रहा

सतना जिले के नागौद विकासखंड ग्राम पंचायत चुनहा में पारसनाथ शर्मा सरपंच ने अपने साथियों के साथ राजेंद्र गर्ग, चंद्र प्रकाश कुशवाहा, ललिता गुप्ता सहित मिलकर सचिव की पिटाई कर दी।
बुरी तरह पीटने के बाद आरोपियों द्वारा गले में तोलिया बांध कर खींचा गया इतने में बाहर से किसी ने देख लिया तो बीच बचाव किया नहीं तो उसकी जान जा सकती थी जबकि वह पंचायत के कार्य में व्यस्त था ।दरअसल, राम विश्वास कोरी चुनहा पंचायत भवन में बैठकर गूगल सीट तैयार कर रहा था।

सतना जिले की नागौद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चुनहा में सोमवार को पंचायत भवन में बैठकर शासकीय कार्य कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सचिव राम विश्वास कोरी पंचायत भवन में बैठकर गूगल सीट तैयार कर रहा था। इसी दौरान पंचायत सरपंच पारसनाथ शर्मा अपने तीन चार साथियों सहित वहां आया और ग्राम पंचायत के खाते से बगैर कोई काम किए हुए 38 लाख रुपये की राशि निकालने के लिए दबाव बनाने लगा।

पंचायत सचिव ने मना किया तो पंचायत भवन के बंद कमरे में डंडे से सरपंच ने सचिव की जमकर पिटाई कर दी, जिससे पंचायत सचिव के दोनों हाथ अपने आपको पिटाई से बचाते हुए सूज गए। घटना के पश्चात सचिव और उसका परिवार सरपंच पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जसो थाना गया तो वहां पर थाने में बैठे पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज कर भगा दिया।
पीड़ित सचिव का परिवार दुखी होकर पुलिस अधीक्षक सतना को अपने जानमाल की रक्षा के लिए आज दिनांक 23 को आवेदन देकर गुहार लगाई है श्री सचिव राम विश्वास कोरी का कहना है कि मैं दलित परिवार से आता हूं मुझे काफी प्रताड़ित एवं जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया जाता भ्रष्टाचार के लिए उसकाया जाता है एवं बिना काम किए हुए राशि आहरित करने के लिए दबाव बनाया जाता है जिससे मैं प्रशासन शासन से गुहार लगा रहा हूं कि मुझे उस ग्राम पंचायत से हटाकर दूसरी जगह पोस्टेड किया जाए नहीं तो मेरी वहां पर जान जा सकती है।

मै एक करोड़ रुपए लगाकर सरपंच बना हूं तो इमानदारी नहीं पैसा कमाने के लिये

सरपंच पारसनाथ शर्मा का कहना है कि मैं चुनाव मे एक करोड़ रुपए खर्च किया है, तो पैसा कमाने के लिए चाहे जैसे तरीके से पैसा कमाया जाए इसी बात को लेकर सचिव राम विश्वास ने पैसा आहरित करने के लिए मना कर दिया तो सरपंच अपने साथी पंचो को लेकर सरपंच को मारपीट व दहशत फैलाकर दबाव बनाया गया वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा सचिव राम विश्वास का कहना है कि मैं वहां पर नहीं जाना चाहता नहीं तो मुझे जान से मार देंगे स्वच्छ छवि वाली सरकार भाजपा की शिवराज सिंह मुख्यमंत्री का कहना है कि भ्रष्टाचारियों को मैं जमीन में गाड़ दूंगा अब यह देखना है कि इन दबंगों के खिलाफ क्या कार्रवाई प्रशासन करता है।

Share This Article
Leave a Comment