राजेंद्र राठौर
झाबुआ 17 अप्रैल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत थांदला के आदेशानुसार पूर्व सरंपच/पूर्व सचिव ग्राम पंचायत जुलवानियाबडा जनपद पंचायत थांदला द्वारा वर्ष 2007-08 में बीआरजीएफ योजनांतरर्गत
आगनवाडी भवन निर्माण मालफलिया की स्वीकृत राशि रू. 4,00,000/- का आहरण कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाये जाने से ग्राम पंचायत जुलबानियाबडा के पूर्व सचिव सुभानसिंह मुणिया, ग्राम पंचायत जुलवानियाबडा जनपद थांदला (वर्तमान में ग्राम पंचायत वालाखोरी जनपद पंचायत थांदला) द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप म.प्र. पंचायत सेवा (पंचायत सचिव की भर्ती एवं शर्तें) नियम 2011 की कण्डिका (7) के तहत उनकी दो वेतनवृद्धि (संचयी) प्रभाव से रोकी गई है।
ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतनवृद्धि रोकी गई

Leave a Comment Leave a Comment