6 अगस्त को हिसार में होने वाला इनसो स्थापना कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : नीरज गुनियाना

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 03 at 43617 PM

 

निसिंग/जोगिंद्र सिंह ।जननायक जनता पार्टी इनसो के राष्ट्रीय सह सचिव नीरज गुनियाना ने कहा कि 6 अगस्त को इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर हिसार में होने वाली छात्र हुंकार रैली में विशाल जनसैलाब उमड़ेगा और यह स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। नीरज गुनियाना ने बताया जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश के सभी जिलो में जा कर इनसो की जनसभाओ को संबोधित कर रहे हे और इनसो रैली के लिए न्योता दे रहे हे
नीरज ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के अब इंतजार की इंतहा हो गई है दिग्विजय चोटाला और प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में सरकार को पांच अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हैं कि छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करे। नीरज गुनियाना कहा कि यदि पांच अगस्त तक चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं हुआ तो सरकार इनसो के प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहे।
इस बार इनसो का स्थापना दिवस एतिहासिक होगा सभी जिलो से सेंकडो की संख्या में छात्र हिसार पहुुंच कर एक नया रिकॉर्ड क़ायम करेगी। इस मोके पर कार्तिक जांगड़ा, गोपाल जांगड़ा, सोनू बस्तली, नाथु राणाा, अशोक केनवाल, कप्तान संगरोली प्रिंस बड़थल आदि मोजुद रहें।

Share This Article
Leave a Comment