DM, SP चित्रकूट ने UPP भर्ती परीक्षा के सभी परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
DM, SP चित्रकूट ने UPP भर्ती परीक्षा के सभी परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण

UPP भर्ती परीक्षा जिले के 15 केंद्रों पर 17 व 18 फरवरी को संपन्न कराई जाएगी

चित्रकूट। UPP (उत्तर प्रदेश पुलिस) भर्ती केंद्र द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा जिले के 15 केंद्रों पर 17 व 18 फरवरी को संपन्न कराई जाएगी ।इसके लिए जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा को सुचितापूर्ण नकल विहीन शांतिपूर्ण माहौल में संपादित कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं । बताया गया कि जनपद चित्रकूट में 8686 अभ्यर्थी  प्रति पाली चार पालियों में 15  परीक्षा केंद्रों में 17  व 18 फरवरी को परीक्षा देंगे।
आज 16 फरवरी को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा 17 एवं 18 को आयोजित होने वाली UPP आरक्षी भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्रों  सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, शिवाजी इंटर कॉलेज चितरा गोकुलपुर ,जगत गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय सीतापुर , कालका देवी इंटर कॉलेज पुरवा तरौंहा ,ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी, पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी,  जय राम राही इंटर कॉलेज नई दुनिया कर्वी का निरीक्षण किया ।
DM, SP चित्रकूट ने UPP भर्ती परीक्षा के सभी परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में UPP भर्ती परीक्षा के लिए 1992 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिला प्रशासन और बोर्ड द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है यह परीक्षा जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर 17 व 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी परीक्षा में जनपद चित्रकूट में 8688 अभ्यर्थी प्रति पाली परीक्षा में सम्मिलित होंगे ,यह परीक्षा दो दिन  दो पालियों में होगी।

UPP भर्ती परीक्षा के सभी सेंटर पर लगेंगे जैमर

पर्यवेक्षक के  रूप में भर्ती बोर्ड के उप पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सैय्यद असगर ने परीक्षा पूर्व कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायजा लिया।‌ उन्होंने बताया कि सरकार की मनसा अनुरूप UPP भर्ती परीक्षा नकल विहीन सुचिता पूर्ण कराई जाएगी सभी केन्द्रों  में चार चौबन्ध व्यवस्था रहेगी सभी परीक्षार्थी CCTV कैमरा की निगरानी में परीक्षा देंगे हर परीक्षा कक्ष में वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं हर परीक्षा केंद्र में इस बार जैमर भी लगाए गए हैं।
DM, SP चित्रकूट ने UPP भर्ती परीक्षा के सभी परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण
केंद्र व्यवस्थापक डॉ रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि यहां पर 1992 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे शासन की मंशानुरूप परीक्षा को नकल विहीन कराने के सभी इंतजाम किए गए हैं उन्होंने बताया कि चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में 1992 परीक्षार्थी प्रतिपाली में परीक्षा देंगे यानी  7968 परीक्षार्थियों का केन्द्र है ।  इसके लिए 47 कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें लगभग 140 कक्ष निरीक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियुक्त किए गए हैं और चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के कक्ष निरीक्षक रहेंगे।
हर कमरे में आंतरिक और बाह्य  दोनों कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करेंगे । यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को दोनों फलियां में संपन्न होगी इसमें इस परीक्षा में पवित्रता सुचिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे हर कमरे में लगे हैं और जैमर की भी व्यवस्था है यानी अगर कोई मोबाइल वगैरा से कुछ भी गलत काम करने का प्रयास करता है नकल वगैरा करता है तो   जैमर के कारण कदापि मोबाइल काम नहीं करेंगे । कक्ष निरीक्षकों की बैठक करके प्रधानाचार्य द्वारा नियम निर्देशों की जानकारी दे दी गई है और परीक्षा के दौरान सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन करके पुलिस भर्ती परीक्षा को अच्छे ढंग से करानी है‌ ।
कच्छ निरीक्षक सुबह 7:00 बजे परीक्षा केंद्र ड्यूटी के लिए पहुंचेंगे अभ्यर्थियों को 9:00 बजे पहुंचना होगा । स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ,सहायक आयुक्त स्टांप रामसुंदर यादव यात्री कर अधिकारी डॉ संतोष कुमार तिवारी ,नायब तहसीलदार सीलिंग हिमांशु द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है जबकि सुरक्षा प्रभारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक राजकमल  रहेंगे पूरे जिले के नोडल अफसर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी हैं ।‌ दो सहायक केंद्र व्यवस्थापक श्रीनिवास त्रिपाठी और दूसरे  ऋषि कुमार शुक्ला एवं आंतरिक परीक्षा सहायक डॉ प्रदीप कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक  द्वारा नामित किए गए हैं
इसके अलावा परीक्षा विभाग में  वीरेंद्र कुमार शुक्ला  विवेक कुमार तिवारी , डॉक्टर आलोक शुक्ला  रामगोपाल दुबे, डॉ रमेश कुमार सिंह चंदेल रामबचन सिंह फूलचंद्र चंद्रवंशी लालमन  एवं मीडिया प्रभारी शंकर प्रसाद यादव  कार्य करेंगे कर्मचारी रमेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह ललक सिंह यादव प्रदीप शुक्ला  भी अनवरत बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं।

जानिए जैमर क्या होता है?

जैमर एक Electronic Device होता है जो विभिन्न प्रकार के Electronics signal को असक्षम या असाध्य करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि वह आस पास के Signal को ब्लॉक करके इलेक्ट्रॉनिक संचार को असंभव बनाए। जैमर का प्रयोग सुरक्षा, गोपनीयता, सुरक्षित संचार, और अन्य क्षेत्रों में किया जाता है। उदाहरण के लिए, सेना में जैमर का प्रयोग किया जाता है ताकि दुश्मन सेना के संचार सिस्टम को प्रभावित करके उनकी संचार क्षमता को नष्ट कर सके।

जैमर के प्रकार विभिन्न होते हैं, जैसे RF (रेडियो फ्रीक्वेंसी) जैमर, सेलुलर जैमर, GPS जैमर, वाई-फाई जैमर, ब्लूटूथ जैमर, आदि। इनका प्रयोग सुरक्षा, संचार प्रणाली, और इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा में किया जाता है।

चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
https://youtu.be/GaWP1WNKPBk
Share This Article
Leave a comment