VicePresident के अपमान को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
VicePresident के अपमान को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन
VicePresident के अपमान को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

TMC कल्याण बनर्जी द्वारा VicePresident जगदीप धनखड़ की नकल कर अपमान करने के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका

झुंझुनू। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा VicePresident जगदीप धनखड़ की नकल कर अपमान करने व राहुल गांधी द्वारा उस घटना को मोबाइल में वीडियो बनाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका।

जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि गत दिनों कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस सांसदों द्वारा राहुल गांधी की अगुवाई में VicePresident जगदीप धनखड़ की नकल कर संविधान को शर्मसार करने की घटना के विरोध में भाजपा जिला कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका गया।

aanchalikkhabre.com VicePresident

 

इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वम्भर पुनिया ने कहा कि उपराष्ट्रपति झुझुनू के किसान पुत्र है उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, शुभकरण चौधरी, भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सदैव देश को अपमानित करने का कार्य करती रही है।

VicePresident की नकल करना देश के गौरव को कलंकित करना है। भाजपा इस घटना की भत्र्सना कर पुरजोर विरोध करती है। इस मौके पर पूर्व उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, विनोद झाझडिय़ा, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, राकेश शर्मा बगड़, सुशीला सिगड़ा, सुनील लांबा, जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, बगड़ मण्डल अध्यक्ष गोविंद सिह राठौड़, कुलोद मण्डल अध्यक्ष सतीश खिचड़, कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, राजेश बाबल, शंभु नेहरा, बंटी नेहरा, ज्योतिप्रकाश शर्मा, कपिल सोनी, महेंद्र सोनी, रोहन सैनी, राजू मारिगसर, विजय डारा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Covid-19 एवं श्वसन रोग से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

Share This Article
Leave a Comment