रिदा वेलफेयर फाउंडेशन का उद्घाटन समारोह में बच्चों में किट वितरित-आंचलिक ख़बरें-एसजेड मलिक

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 25 at 5.46.55 PM

नई दिल्ली – ज़िला उत्तर पश्चमी के प्रीतमपुरा यूयू ब्लॉक में रिदा वेलफेयर फाउंडेशन का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन, फाउंडेशन के सचिव अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ खान ने किया। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन की चेयरपर्सन नाईमजहाँ हीना ने अपने उद्घाटन वक्तव्य में फाउंडेशन की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि हम विशेष कर आर्थिक दृषिकोण से पिछड़े एवं घुमन्तु मजदूर जिनके बच्चे निर्माण स्थल पर अपने माता-पिता के साथ रहकर अपना जीवन यापन करते रहते हैं तथा वैसे परिवार जो महानगरों में सड़कों के फुटपाथों और चौराहे पर पैदा होते हैं और वह वहीं अपने परिवार का लालन पालन करते हैं उनके बच्चों को शिक्षित करने के प्रयासरत रहेंगे।WhatsApp Image 2021 12 25 at 5.34.22 PM जिससे उन्हें समाज मे सम्मानित दृष्टिकोण से बराबरी का दर्जा मिल सके। उन्होंने अपने जीवन के कठनाइयों से भरे संघर्ष का संक्षेपत परिचय देते हुए भावुक हो गईं और अपनी माता को श्रये देते हुए उनका परिचय करताते हुये अपने संघर्ष के दिनों की संक्षेप्त कहानी सुनाई जिससे वहां उपस्थित श्रोतागण एवं अतिथिगण सभी भावुक हो गये।

इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा गली मोहल्ले झुग्गी-झोपड़ी के लग-भग 70 बच्चों में स्कूल बैग पानी के बोतल टिफिन बॉक्स की किट वितरित किया।
तथा स्थानीय आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कुशल वर्मा एवं चेयरमैन विनोद कुमार सचिव हरेंद्र सिंह, तथा चैयरमैन लीगल एंड ह्यूमन राइट्स विभाग डीपीसीसी के अधिवक्ता श्री सुनील कुमार, आशकार हुसैन पाशा, सदस्य डिसिप्लिनरी कमेटी बारकॉउन्सिल दिल्ली, अध्यक्ष रोहिणी डीपीसीसी विशाल मान, डॉ0 ऋषभ, अधिवक्ता सतीश सोलंकी, वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश मिश्रा, डॉ0 हरीश, संतोष प्यासा फाउंडर प्रेसिडेन्ट हेल्दी क्नॉट्स, आरडब्लूएफ कमेटी के अध्यक्ष विनोद डवास, अतिरिक्त सचिव अनिल शर्मा, मेम्बर एक्सक्यूटिव नसीमा ने बच्चों में किट वितरित एवं सामाजिक उत्थान पर अपने वक्तव्य दे कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।WhatsApp Image 2021 12 25 at 5.39.24 PM
इस कार्यक्रम की रूपरेखा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद वसीम खान, एस. ज़ेड. मलिक पत्रकार, ऋतु, नसीमा, कमल अभुआ, तथा आतिफ अब्दुल्लाह एवं कामरान ने तैयार कर बेहतर व्यावस्था दे कर कार्यक्रम में चारचांद लगा दिया। अंत मे बच्चों में नास्ता वितरित कर उन्हें फूल देकर सम्मानपूर्ण स्वागत किया गया तथा सभी अतिथिगण को आरडब्लूएफ कार्यालय में हाई टी एवं ब्रेकफास्ट दे कर विदा किया गया।WhatsApp Image 2021 12 25 at 8.12.19 PM

Share This Article
Leave a Comment