भाजपा नेताओं ने अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के उपलक्ष मैं सुशासन दिवस विशाल जनसभा कर चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूम धाम से मनाई जयंती .
खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर . सुशासन दिवस विशाल जनसभा का एक कार्यक्रम किया गया . जहां हम आपको बता दें अमरोहा के हसनपुर रहरा रोड पर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज कुटी दौलतपुर के प्रांगण में मनीष नागर के द्वारा एक विशाल जनसभा का कार्यक्रम किया गया जिसमें सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर बड़ी शिद्दत के साथ भाजपा नेता मनीष नागर और पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर के सहित भारत रतन अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शीश नमन किया जिसमें सबसे पहले भाजपा नेता मनीष नागर के द्वारा एक विशाल रैली निकालकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें भाजपा नेता मनीष नागर जिले की जनता के दिलों पर छाए हुए हैं और भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं इतना ही नहीं इशारों इशारों में विपक्षी पार्टियों पर उन्होंने जमकर निशाना साधा कहा अगर पार्टी के द्वारा मुझे टिकट दिया गया तो यहां के दलालों का पत्ता साफ हो जाएगा फिर देखना यह युवा यहां पर और भी परिवर्तन कर कर विकास की गंगा बहा दूंगा इसी के साथ कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर ने भी सभा को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें जिसमें अशोक नागर का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया इतना ही नहीं इस विशाल जनसभा सुशासन दिवस पर रागनी कंपटीशन में गायकों द्वारा रागनी गाकर दर्शकों का मन मोह लिया जिसमें गांव तरौली से पहुंचे मशहूर युवा गायक मनोज नागर सहित और अन्य जिलों के गायकों ने रागिनी गाकर सभा में चार चांद लगा दिए जिसमें कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह लोहिया ने किया इस अवसर पर भाजपा नेता सोनू नागर .पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर. जितेंद्र सिंह. लोकेश सिंह .दिमाक सिंह .खेम सिंह. मास्टर जयपाल सिंह. रामचंद्र सिंह. सुरेंद्र सिंह. अमर सिंह . सुरेंद्र सिंह लोहिया दिनेश सिंह लोहिया आदि भाजपा महिला सहित मौजूद रहे.