विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित दो पत्रकार साथी सलामतपुर थाने के भोपाल विदिशा लांबाखेड़ा मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। तीनो ही विदिशा के पत्रकार साथियों का मौके पर ही मौत हो गई है वाहन का पता नहीं है अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी हैं.
अज्ञात वाहन की टक्कर से विदिशा के 3 पत्रकारों की मौके पर ही मौत-आँचलिक ख़बरें-अशोक कुमार
