नगर के कई अशासकीय स्कूलों में शनिवार को बच्चों ने क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया , और क्रिसमस सजा कर भगवान ईसा मसीह का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा गया एवं एक दूसरे को कार्ड, उपहार बांटे। इस दौरान नगर के स्कूलों में बच्चों ने सेंटा वेश धारण कर जिंगल बेल की धुन पर जमकर नृत्य करते हुए केक काटा और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
क्रिसमिस की खुशी में थिरके बच्चे काटा केक-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा
