Mahavidyalaya बड़वाह बना विजेता, जिला स्तरीय क्रिकेट(पुरुष) प्रतियोगिता में

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Mahavidyalaya बड़वाह बना विजेता
Mahavidyalaya बड़वाह बना विजेता

 फाइनल मैच बड़वाह Mahavidyalaya का मुकाबला Mahavidyalaya खरगोन से हुआ, जिसमें बड़वाह Mahavidyalaya मे जीत हुई

आज जवाहरलाल नेहरू शासकीय Mahavidyalaya बड़वाह में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट(पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 और 4 दिसंबर को स्थानीय Mahavidyalaya मैदान पर संपन्न हुए दूसरे दिन सुबह दूसरे सेमीफाइनल मैच में रेवा गुर्जर सनावद और पीजी कॉलेज खरगोन के बीच मुकाबला हुआ हर्ष सराफ ने 30 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली और खरगोन की ओर से हरीश ने लगातार तीन विकेट लिए और हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को 22 रनों से विजय बनाया

aanchalikkhabre.com District Level Cricket

जिसमें खरगोन ने सनावद को हराकर फाइनल में स्थान बनाया फाइनल मैच बड़वाह Mahavidyalaya का मुकाबला Mahavidyalaya खरगोन से हुआ जिसमें बड़वाह की ओर से अभिषेक पटेल ने 38 गेंदों पर उन 69 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 121 रनों पर पहुंचा दिया जिसके जवाब में खरगोन ने 81 रन ही बना पाई ।

अनुकूल ने तीन विकेट और सावन मनसारे ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को विजेता बनाया बड़वाह टीम के कप्तान गोलू राजपूत के नेतृत्व में बड़वाह महाविद्यालय टीम विजेता रही है। मैच के तुरंत पश्चात समापन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें वह विजेता टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

इसी तरह विजेता ट्रॉफी शासकीय महाविद्यालय बड़वाह ने प्राप्त की और प्रमाण पत्र प्राचार्य डॉ.अरविंद श्रीवास्तव से प्राप्त किए समापन कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजेश पेंढारकर ने किया । इस अवसर पर एनएसएस एनसीसी और खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।

विजेता खिलाड़ी की सूची इस प्रकार है जिन्होंने महाविद्यालय को विजेता बनाया जितेश सोनी अभिषेक पटेल गोलू राजपूत विशाल सावले शिवराम नायक रोहित बर्डे सोहन सिटोले जितेंद्र खांडेकर रोहित सिसोदिया अनुकूल सोलंकी सावन मंसोरे जितिन सेन अजय रॉयल राज पटेल राम जाट राजवीरसिंह।

 

 सचिन शर्मा,  बड़वाह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – Community Health Center की दुर्दशा को सुधारने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिये निर्देश

Share This Article
Leave a comment