Community Health Center की दुर्दशा को सुधारने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिये निर्देश

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Community Health Center की दुर्दशा को सुधारने के दिये निर्देश
Community Health Center की दुर्दशा को सुधारने के दिये निर्देश

Community Health Center की दुर्दशा को सुधारने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के राजौरिया ने भितरवार खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये

भितरवार । नगर और अंचल के एकमात्र Community Health Center की दयनीय हालत को लेकर 3 जनवरी 2024 मंगलवार को समाचार पत्र आंचलिक खबर में “सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: प्रसूताओं को नहीं मिल रहा चादर – कंबल” की खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया गया था।

प्रकाशित खबर में उल्लेखित शीर्षक की खबर पर ग्वालियर में बैठे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के राजौरिया के संज्ञान में आते ही उन्होंने भितरवार खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को Community Health Center की दुर्दशा को सुधारने के सख्त निर्देश दिए। जिस पर बुधवार को डॉ अशोक खरे के द्वारा अधीनस्थ जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ अस्पताल के प्रसूता वार्डों के सहित जनरल वार्ड एवं अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं बिजली , पानी,साफ सफाई को लेकर जायजा लिया ।

Community Health Center की दुर्दशा को सुधारने के दिये निर्देश
Community Health Center की दुर्दशा को सुधारने के दिये निर्देश

जहां डॉ अशोक खरे ने प्रसूता वार्ड में प्रसूता महिलाओं के बैड पर चादर एवं कम्बल को लेकर सख्त निर्देश दिए तो वहीं साफ सफाई को लेकर भी हिदायत दी। इसके साथ ही अस्पताल में बिजली की व्यवस्था को लेकर पदस्थ इलेक्ट्रिशियन को भी सख्त लहजे में समझाते हुए हिदायत दी कि प्रसूता वार्ड सहित अन्य सभी वार्डों में कहीं भी अगर बिजली की आपूर्ति में कोई कमी है तो उसे तुरंत सुधारे किसी भी प्रकार का कोई बहाना न करें अगर लापरवाही बरती तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।

वहीं निरीक्षण के दौरान डॉ खरे ने बताया कि अस्पताल का समय समय पर निरीक्षण किया जाता है और अस्पताल में पदस्थ जिम्मेदारों की समय समय पर मासिक बैठक भी ली जाती है और अव्यवस्थाओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है अगर फिर भी कोई कमी रहती है तो उसे भी अतिशीघ्र ठीक किया जाएगा ।

 

के के शर्मा,  भितरवार 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Sand के अवैध कारोबार में दिन रात मस्त है रेत माफिया

Share This Article
Leave a Comment